National Netball Championship Trials: राष्ट्रीय नेटबॉल खेल संघ (एनएफआई) ने मार्च के महीने में तीन राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिप आयोजित करने की घोषणा की है। इन चैंपियनशिपों में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर चैंपियनशिप शामिल हैं। तीनों का आयोजन श्री बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खड़क कलिंग रोड, कलिंग, जिला भिवानी, हरियाणा में होगा। यह जानकारी नेटबॉल प्रमोशन एसोसिएशन रजि पंजाब के महासचिव एडवोकेट करन अवतार कपिल ने दी है।
National Netball Championship Trials: 3 राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिपों के ट्रायल 11 मार्च को
अखिलेश बंसल, बरनाला:
उन्होंने बताया है कि एनएफआई द्वारा आयोजित होने वाली इन चैंपियनशिपों में पंजाब के तीनों वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिसके लिए ट्रायल 11 मार्च 2022 को मॉडल टाउन ग्राउंड पटियाला में होंगे। समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा। नेटबॉल खेल संगठन ने सभी खिलाड़ियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि कोरोनावायरस के मद्देनजर खिलाड़ियों को कोविड और संगठन के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। प्रांतीय खेल संस्था द्वारा खिलाड़ियों की सुविधा के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9023333198 एवं 7986702293 जारी किए गए हैं।
नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप
* 27वीं सब-जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप 2021-22 (बॉयज-गर्ल्स-अंडर-16)
22 मार्च, 2022 से 27 मार्च, 2022 तक
* 34वीं जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप 2021-22 (बॉयज-गर्ल्स-अंडर 19)
24 मार्च 2022 से 29 मार्च 20 तक
* 39वीं सीनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप 2021-22 (पुरुष और महिला)
30 मार्च 2022 से 03 अप्रैल 2022 तक|