National Naturopathy Day : बड़ी धूम धाम से मनाया गया छठा राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस

0
126
स्वामी ब्रह्मानंद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा ट्रस्ट में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोग।
स्वामी ब्रह्मानंद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा ट्रस्ट में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोग।
  • स्वामी ब्रह्मानंद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा ट्रस्ट में हुआ भव्य कार्यक्रम का अयोजन

Aaj Samaj (आज समाज),National Naturopathy Day,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग महेंद्रगढ़ व इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में महेंद्रगढ़ बुचौली रोड़ स्थित स्वामी ब्रह्मानन्द योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा ट्रस्ट में छठवें राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का अयोजन हुआ। कार्यक्रम से पूर्व स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती के पावन सानिध्य में यज्ञ पुरोहित आर्य भूपेंद्र गाहड़ा एवं केसर माता ने हवन करवाया जिसमें अरुण ढिल्लों सपत्नीक यज्ञमान रहे।

इसके बाद आयुष विभाग महेंद्रगढ़ से कार्यक्रम संयोजक आर्युवेदिक मेडिकल ऑफिसर डॉ. सतीश, कार्यक्रम अध्यक्ष संस्था के प्रधान कप्तान राजेन्द्र खेड़ा व जिला वेद प्रचार मंडल के प्रधान प्रेमराज, वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मवीर, जयपाल पालड़ी, बाबा हरिराम स्वामी, कैप्टन सज्जन सिंह झूक, सूबेदार जोगेंद्र साहब, वार्ड पार्षद अशोक सैनी, रंगराव पालड़ी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए डाक्टर भंवर सिंह कसाणा ने बताया प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष में पिछले पांच दिनों से आयुष योग सहायक एवं जन मानस के लिए निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें माता केसर के द्वारा नियमित हवन, प्राकृतिक चिकित्सा एक्सपर्ट के द्वारा व्याख्यान, मर्म चिकित्सा, योग चिकित्सा, उपवास चिकित्सा व प्राकृतिक चिकित्सा की विभिन्न विधाओं जैसे कटी स्नान, रीढ़ स्नान, हॉट फुट बाथ, भाप स्नान, सर्वांग मिट्टी लेपन, मिट्टी पट्टी, एनिमा, ठंडा गर्म सेंक, सर्वांग मालिश आदि का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।

आज प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के झुंझुनू जिले से बैतोर मुख्य वक्ता पधारे 82 वर्षीय वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक शुगन सिंह भाटी ने बताया की प्रकृति से जुड़कर चलने में मानव की भलाई है। प्रकृति हमारी माता है। इसका निरादर का सीधा अर्थ है रोगों को आमंत्रण देना। कार्यक्रम का मंच संचालन मीरपुर यूनिवर्सिटी के योग डिपार्मेंट से डॉक्टर धर्मवीर सलोनी व जिला योग सहायक प्रधान पवन कौशिक ने किया ।

इस उपलक्ष पर डॉक्टर भंवर सिंह कसाना की सेवा भावना को देखते हुए आयुष विभाग नारनौल, भूतपूर्व सैनिक बोर्ड महेंद्रगढ़, जिला वेद प्रचार मंडल व आर्य समाज महेंद्रगढ़, मीरपुर यूनिवर्सिटी रेवाड़ी से योग विभाग, जिले के समस्त योग सहायक, गुर्जर समाज महेंद्रगढ़, सैनी समाज महेंद्रगढ़ एवं श्याम मंडल महेंद्रगढ़ इत्यादि संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुमेर सिंह मेघनवास, आर्य ब्रह्मदेव कोथल, राजेश सैनी पपीता वाले, जितेंद्र सैनी, वीरेंद्र सैनी, जेई किशन लाल, संदीप योगी बसई, अनिल भगड़ाना, डॉ. सतीश, डॉ. ललित शर्मा, डॉ. नितिन, योगाचार्य बजरंग जांगिड़, डॉ. मनीष, योग शिक्षक करण, कुंवर सिंह खैरोली इत्यादि प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Sri Krishna School Sihama के विद्यार्थियों ने मैट्रिक्स ऑलम्पियाड़ में किया उत्कृष्ट प्रर्दशन

यह भी पढ़ें  : Drug Free Haryana अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,

Connect With Us: Twitter Facebook