नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर आज बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल पटीकरा में प्राकृतिक चिकित्सा पर संगोष्ठी व्याख्यान, प्रदर्शनी एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
मूलभूत सिद्धांतों के बारे में जानकारी
इस मौके पर मुख्य वक्ता के तौर पर चिकित्सक जतिन शर्मा ने चिकित्सा शिविर में आए रोगियों, डाक्टरों व स्टाफ को प्राकृतिक चिकित्सा के मूलभूत सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जीवनीय शक्ति हमारे शरीर पर कैसे कार्य करती है इसका जीवंत उदाहरण सहित उपस्थित लोगों को अनुभव करवाया।
इस मौके पर आहार ही औषध है विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉक्टर रितु ने किया।
इस अवसर पर अस्पताल के समस्त डॉक्टर एवं स्टाफ मौजूद था।
ये भी पढ़ें : एमबीबीएस छात्रों का धरना प्रदर्शन, जिला सचिवालय परिसर में की नारेबाजी
ये भी पढ़ें :करनाल मंडी के 8 कर्मचारियों पर की गई सख्त कार्रवाई- जिला उपायुक्त
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर