Aaj Samaj (आज समाज),National Mental Health,पानीपत: सिविल अस्पताल पानीपत की ओर से डॉक्टर ललित वर्मा के नेतृत्व में जन सेवा दल अपना आशियाना में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में स्वस्थ मन स्वस्थ तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विनोद कुमार मनोरोग सामाजिक कार्यक्रम व रवि कुमार साइकोलॉजिस्ट ने वहां पर मौजूद सभी वृद्ध व्यक्तियों को मानसिक बीमारी के बारे में बताया और उनसे बचने के उपाय बताएं तथा सभी को साफ सफाई और व्यायाम के बारे में बताया कि आप लोग नियम से व्यायाम करें, जिससे आपके शरीर में चुस्ती फुर्ती आएगी।
मेडिटेशन स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी
नियम से जल्दी उठे और मेडिटेशन भी करें, जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी होगा। आप ज्यादा दवाइयां ना खा करके व्यायाम की ओर ध्यान दें, सभी समय पर उठे। इस बारे में जब वहां के प्रमुख सेवादार चमन गुलाटी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां सभी सुबह 6:30 बजे उठकर नित्य कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है, उस अनुसार ही सबकी दिनचर्या चलती है। इस सेवा के कार्य में कमल गुलाटी और सुभाष जो कि तन मन से सेव कर रहे हैं यहां पर 22 लोग रह रहे हैं और अब आगे लेने शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि इस सेवा के कार्य में सभी सहयोग करें।