National Mathematics-Day आरआरएमके आर्य महिला कालेज में मनाया नेशनल मैथेमैटिक्स-डे

0
542
National Mathematics-Day

राज चौधरी, पठानकोट:

National Mathematics-Day : आरआरएमके आर्य महिला कालेज में प्रिंसिपल डा.गुरमीत कौर की अध्यक्षता में गणित विषय की छात्राओं ने चार्ट मेकिंग और माडल मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें नेशनल मैथेमैटिक्स-डे पर बीएससी, बीए (गणित विषय) की छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए गणित संबंधी गतिविधियों चार्ट मेकिंग और माडल मेकिंग प्रतिस्पधार्ओं में हिस्सा लिया।

विजेता स्टूडेंटस को किया गया सम्मानित (National Mathematics-Day)

कालेज की प्रिंसिपल डा.गुरमीत कौर ने प्रतिस्पाधार्ओं में चयनित छात्राओं जिसमें पूनम प्रथम, सुप्रिया और निशा दितीय और आकृति एवं लिजा तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान विजेता स्टूडेंटस को सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल डा.गुरमीत कौर ने विभाग के प्राध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसे आयोजन भी आयोजित किए जाएंगे । इस मौके पर गणित विभाग की अध्यक्ष अदिति शर्मा, सहायक प्रवक्ता आयुशी समेत समूह स्टाफ मौजूद रहा।

Also Read : Atal FDP Program at MDU महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में अटल एफडीपी कार्यक्रम शुरू

Connect With Us:-  Twitter Facebook