• प्रतियोगिता में 8 टीमों ने लिया था भाग

Aaj Samaj (आज समाज), National Mathematics Day, नीरज कौशिक,महेंद्रगढ़ :
आरपीएस स्कूल खातोद के मिडिल विभाग में शुक्रवार को राष्ट्रीय मैथमेटिक्स डे के अवसर पर गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में विद्यालय की चेयरपर्सन डॉक्टर पवित्रा राव तथा अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर किशोर तिवारी ने की। प्रतियोगिता की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई।

महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों के 24 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कुल 5 चरणों में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर प्रदर्शन किया। सभी टीमों में कांटे की टक्कर रही जिसमें टीम भास्कर एवं टीम डीआर कापरेकर ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम सीआर राव एवं टीम आर्यभट्ट क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। टीम भास्कर एवं टीम डीआर कापरेकर के प्रतिभागियों तेजस, विनय, मोहित सिंघल, साक्षी यादव, पराग एवं दक्ष को गोल्ड मेडल से टीम सीआर के प्रतिभागियों दीपांशु यादव, अखिल एवं विनय को सिल्वर मेडल से तथा टीम आर्यभट्ट के प्रतिभागियों नव्या, लक्षिता एवं जतिन कुमार को ब्रांज मेडल से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर पवित्रा राव ने श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि श्रीनिवास रामानुजन की गणित की प्रतिभा से ट्रिनिटी कॉलेज कैंब्रिज विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जीएच हार्डी इतने प्रभावित हुए की उन्होंने रामानुजन को लंदन बुला लिया और उनके मैंटर बन गए। रामानुजन को 1916 में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री मिली तथा 1917 में उन्हें लंदन मैथमेटिक्स कल सोसाइटी में जगह दी गई। मात्र 32 वर्ष के जीवन में उन्होंने गणित के 4000 से ज्यादा थ्योरमस् पर रिसर्च की थी जिन्हें समझने में कई गणितज्ञ को सालों लग गए।

प्राचार्य डॉक्टर किशोर तिवारी ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर स्कूल प्रांगण में आयोजित होती रहती हैं। इन प्रतियोगिता में भाग लेने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा होता है। विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए ताकि उनकी प्रतिभा निखारी जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य दिनेश कुमार, विंग हैड ममता यादव, सतीश यादव, थान सिंह, दिनेश शर्मा, अंकित मित्तल, सुमित शर्मा, ललित यादव, हेमंत कुमार, सुरेश कुमार व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : International Geeta Jayanti : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती पर पहुंची सवा लाख रुपए की पश्मीना, एक पश्मीना को तैयार करने में लगता है करीब एक साल का समय