National Mathematics Day डीएवी स्कूल में मनाया राष्ट्रीय गणित दिवस

0
1148
National Mathematics Day

National Mathematics Day

 नवीन मित्तल, शहजादपुर:

डीएवी पब्लिक (सीनियर सेकेंडरी) विद्यालय नारायणगढ़ में महान गणितज्ञ श्रीनिवासा रामानुजन की जयंती पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गणित विभाग द्वारा एक सप्ताह विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इसमें कक्षा दूसरी से दसवी तक के विद्यार्थियों ने गणित पर आधारित विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने पी.पी.टी., रंगोली, कविता, गीत, पोस्टर मेकिंग और नाटक के माध्यम से अपने कौशल का परिचय दिया।

कल्पना को रंगों में उकेरा National Mathematics Day

छात्रों ने रंगोली में गणित से संबंधित विभिन्न नमूनों को उकेरा। विद्यालय के कोर्डिनेटर श्री पी .के .शर्मा के साथ -साथ गणित विभागाध्यक्ष श्रीमती शैलजा व अन्य गणित के अध्यापकों ने भी विद्यार्थियों को श्री रामानुजन के जीवन परिचय से अवगत करवाया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आर .पी .राठी ने बच्चों को राष्ट्रीय गणित दिवस की शुभकामनाएं दीं और बच्चों के प्रयासों को सराहा।

Also Read : Free Bone Test Camp हड्डियों के मुफ्त जांच कैंप में 250 मरीजों की जांच

Connect With Us:-  Twitter Facebook