National Mathematics and Science Day
संजीव कौशिक, रोहतक:
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के डीन छात्र कल्याण विभाग की ओर से स्वामी दयानंद पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेस के प्रांगण में गुरुवार को राष्ट्रीय गणित और विज्ञान दिवस का भव्य आयोजन किया।
प्रश्नोत्तरी और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन National Mathematics and Science Day
डीन छात्र कल्याण डॉ गजेंद्र सिंह ने बताया कि आज यातायात पुलिस, साइबर पुलिस रोहतक के सहयोग से फामेर्सी कॉलेज में यह दिवस मनाया गया। इसमें विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी और पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर कुलसचिव डॉ. एचके अग्रवाल उपस्थित हुए।
सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत कराया National Mathematics and Science Day
डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न यातायात के नियमों के संशोधन के प्रति सभी को जागरुक करवाया, वहीं साइबर पुलिस अधिकारी ने समाज में होने वाले साइबर अपराधों एवं उनसे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी। डीएसपी सज्जन कुमार ने भी सड़क सुरक्षा के बारे में अवगत कराया। इस प्रकार सभी ने अपने अपने विचारों और ज्ञान से एसडीपीजीआइपीएस परिवार को महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में अवगत कराया।
विजेताओं का प्रमाण-पत्र से सम्मान National Mathematics and Science Day
कुलसचिव डॉ. एचके अग्रवाल ने कहा कि उनके व्याख्यान से विश्वविद्यालय के छात्रों का काफी ज्ञानवर्द्धन हुआ है। डॉ. गजेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के अंत में डॉ. एच अग्रवाल ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पलमोनरी मेडिसिन के डॉ राजेश गुप्ता ने राष्ट्रीय गणित और विज्ञान महोत्सव की सराहना करते हुए कार्यक्रम के अंत को और भी आकर्षक बना दिया। उन्होंने डीन छात्र कल्याण डॉ गजेंद्र सिंह को यह कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए बधाई दी।
National Mathematics and Science Day
Connect With Us : Twitter Facebook