नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 11 फरवरी को न्यायिक परिसर नारनौल, महेंद्रगढ़ व कनीना में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंजलि जैन ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में वाहन दुर्घटना मुआवजा केस, वैवाहिक मामले, जमीन अधिग्रहण मुआवजा से संबंधित मामले, दीवानी मामले जैसे की किराया, बैंक ऋण बच्चों व पत्नी के लिए भरण-पोषण, चैक बाउंस व राजीनामा योग्य फौजदारी मामलों को निपटारे के लिए रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में लोग अपना केस लगवाकर केसों का निपटारा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01282-250322 पर आमजन लोक अदालत व अन्य कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
राष्ट्रीय लोक अदालत में केसों की सुनवाई के लिए बैंचों का गठन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंजलि जैन ने बताया कि जिला में राष्ट्रीय लोक अदालत में केसों की सुनवाई के लिए 10 बेंचों का गठन किया गया है। नारनौल में राष्ट्रीय लोक अदालत में केसों की सुनवाई के लिए 7 तथा महेंद्रगढ़ में 2 व कनीना में एक बैंच का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि नारनौल में बैंच नंबर 1 में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश बंसल केसों की सुनवाई करेंगे। बैंच नंबर 2 में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल माजिद, बैंच नंबर 3 में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज गुप्ता, बैंच नंबर 4 में प्रिंसिपल जज पारिवारिक न्यायालय वीरेंद्र मलिक, बैंच नंबर 5 में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आर्या शर्मा, बैंच नंबर 6 में अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) नेहा गोयल व बैंच नंबर 7 में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) अभिषेक वर्मा केसों की सुनवाई करेंगे।
उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में केसों की सुनवाई के लिए 2 बेंचों का गठन किया गया। इसमें सिविल जज (जूनियर डिविजन) सोहनलाल मलिक व सिविल जज (जूनियर डिविजन) मंजीत पाल केसों की सुनवाई करेंगे। कनीना में होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल जज (जूनियर डिविजन)- कम- न्यायिक मजिस्ट्रेट वीरेन कादयान केसों की सुनवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें : जीवन और मृत्यु परमात्मा के हाथ में :- मनीष राव
ये भी पढ़ें : हमारी सेहत के लिए मोटा अनाज बेहद लाभकारी- उपायुक्त अनीश यादव
ये भी पढ़ें : एक लाख मरने वालों में से 10 फीसदी लोग ही मरणोपरांत करते हैं आंखें दान- डा. बीके ठाकुर