National Lok Adalat : नेशनल लोक अदालतका आयोजन 14 सितंबर को

0
216
नेशनल लोक अदालतका आयोजन 14 सितंबर को
नेशनल लोक अदालतका आयोजन 14 सितंबर को

National Lok Adalat, प्रवीण वालिया, करनाल: जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष चंद्रशेखर के आदेशानुसार मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने साइबर क्राइम करनाल के डी एस पी एवं पी आर ओ के साथ बैठक की।

उन्होंने बताया कि 14 सितंबर 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। प्री लिटिगेशन स्टेज के मुकदमों के लिए नेशनल लोक अदालत स्थाई लोक अदालत में 13 सितंबर को लगाई जाएगी, जिसमें प्री लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने जनहित हेतु साइबर क्राइम करनाल में लंबित मुकदमों का निपटारा प्री लिटिगेशन स्टेज पर करने के लिए प्रेरित किया।

इरम हसन ने जन साधारण से आग्रह किया कि वे लोक अदालत के माध्यम से अपने मुकदमों का निपटारा करके धन व समय की बचत करें और आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा दें।