Aaj Samaj (आज समाज), National Lok Adalat, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज न्यायिक परिसर नारनौल, महेंद्रगढ़ व कनीना में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता ने बताया कि इस लोक अदालत में नारनौल में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मैडम राज गुप्ता, अतिरिक्त सिविल जज सिनियर डिवीजन अमित सिहाग व सिविल जज जुनियर डिवीजन अमनदीप की बैचों द्वारा व कनीना में अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन मैडम मैनका सिहं व महेंद्रगढ़ में सिविल जज जुनियर डिवीजन मंजित पाल न्यायधीशों की बैचों द्वारा फैसले किए गए।
लोक अदालत में 11837 केसों का किया फैसला
उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में वाहन दुर्घटना मुआवजा केस, वैवाहिक मामले, जमीन अधिग्रहण मुआवजा से सम्बन्धित मामले, दीवानी मामले जैसे की किराया, बैंक ऋण, बच्चों व पत्नी के लिए भरण-पोषण, चैक बाउंस व राजीनामा योग्य फौजदारी मामलों को रखा गया। इस लोक अदालत में कुल 22959 केस निपटारे के लिए रखे गए जिनमें से 11837 केसों का फैसला किया गया। उन्होंने बताया कि इसमें से 36 मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित मामले जिनमें कुल 1 करोड़ 73 लाख 3 हजार रूपए का मुआवजा दिया गया।
सचिव शैलजा गुप्ता ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नारनौल के ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 01282-250322 चलाया हुआ है जिस पर भी आमजन किसी भी प्रकार की कानूनी जानकारी ले सकते हैं।
यह भी पढ़े : Red Cross Society : फर्स्ट एड इन दा डिजिटल वर्ल्ड थीम के साथ मनाया गया विश्व प्राथमिकी चिकित्सा दिवस
Connect With Us: Twitter Facebook