Aaj Samaj, (आज समाज),National Lok Adalat ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रजनीश बंसल के मार्गदर्शन में 13 मई को न्यायिक परिसर नारनौल, महेंद्रगढ़ व कनीना में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में वाहन दुर्घटना मुआवजा केस, वैवाहिक मामले, जमीन अधिग्रहण मुआवजा से संबंधित मामले, दीवानी मामले जैसे की किराया, बैंक ऋण बच्चों व पत्नी के लिए भरण-पोषण, चैक बाउंस व राजीनामा योग्य फौजदारी मामलों को निपटारे के लिए रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में लोग अपना केस लगवाकर केसों का निपटारा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01282-250322 पर आमजन लोक अदालत व अन्य कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
राष्ट्रीय लोक अदालत में केसों की सुनवाई के लिए बैंचों का गठन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता ने बताया कि जिला में राष्ट्रीय लोक अदालत में केसों की सुनवाई के लिए 6 बेंचों का गठन किया गया है। नारनौल में राष्ट्रीय लोक अदालत में केसों की सुनवाई के लिए 4 तथा महेंद्रगढ़ व कनीना में एक-एक बैंच का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि नारनौल में बैंच नंबर 1 में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश चौधरी केसों की सुनवाई करेंगे। बैंच नंबर 2 में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रिंसिपल जज पारिवारिक न्यायालय अभिलाषा सपरा कोहली, बैंच नंबर 3 में अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) अमित सिहाग, बैंच नंबर 4 में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) अमनदीप केसों की सुनवाई करेंगे।
उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल जज (जूनियर डिविजन) सोहनलाल मलिक व कनीना में होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिविजन) मेनका सिंह केसों की सुनवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें : Dharna At Delhi Jantar Mantar: खली करवाना चाहता है व्यापारियों का व्यापार बंद : सुमिता सिंह