- होमीटेक और क्योर फाइन ने जीती स्पर्धा, देशभर से युवा पहुंचे, योगी सूरी ने किया प्रोत्साहित
Aaj Samaj (आज समाज),National Level Startup Competition In PIET,पानीपत : अगर आपकी इलेक्ट्रिक गाड़ी में कुछ भी कमी होने वाली होगी तो आपके फोन में खबर पहुंच जाएगी। अगर आपको किसी अस्पताल में इलाज कराना है तो ईएमआई की सुविधा मिल सकेगी। ऐसे प्रोजेक्ट राष्ट्र स्तरीय स्टार्टअप स्पर्धा में दिखाए गए। यहां पाइट कॉलेज में एआइसी आइआइटी दिल्ली, नवज्योति फाउंडेशन, एसीआइसी बीएमयू फाउंडेशन, टीबीआइ काइट के सहयोग से आइडियाथोन स्पर्धा कनेक्ट द डॉट प्रतिस्पर्धा कराई गई। यह स्टार्टअप का तीसरा सीजन था, जिसमें पहली बार निवेशक और कंपनियां आमने-सामने बैठीं थीं। पांच से अधिक कंपनियों को निवेश के लिए पसंद किया गया है। 38 कंपनियों ने यहां अपने प्रोजेक्ट दिखाए।
40 प्रोजेक्ट का चयन किया गया
मिलाप पब्लिकेशन के संस्थापक एवं स्टार्टअप पथ प्रदर्शक योगी सूरी मुख्य अतिथि रहे। योगी सूरी ने कहा कि स्टार्टअप के माध्यम से भारत आत्मनिर्भर हो सकता है। युवाओं को भरोसा दिलाना होगा कि वे जो चाहें कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा बड़ा और बेहतर सोचें। क्योंकि छोटी सोच और छोटे प्रोजेक्ट से आगे नहीं बढ़ा जा सकता। अपना गोल ऊंचा रखें। इससे आपको अपने रास्ते का पता चलेगा। फेल होने से घबराए नहीं, बल्कि इनसे सीखें। जिप्पी के संस्थापक माधव कस्तूरिया एवं शार्क टैंक इंडिया फेम पुश स्पोर्ट्स के को फाउंडर नीतिन पाहुजा ने भी प्रेरित किया। मनवीन चड्ढा, कृति, अवधेश सिंह, निपुन जैन, आलोक पांडेय, सिराज खान, हरीश शर्मा, मनीष श्रीवास्तव, कुमार सौरभ, अनीश गुप्ता, अभिषेक भगत, सार्थक बख्शी, सौरव कुमार, विनय जैसवाल, मनीष जौहरी सहित प्रमुख निवेशकों एवं विशेषज्ञों ने युवाओं के प्रोजेक्ट को देखा और उन्हें सराहा। होमीटेक और क्योर फाइन को पहला पुरस्कार मिला। बियोंड साइट और लोकलाइज को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतिस्पर्धा की कन्वीनर डॉ.शक्ति अरोड़ा ने कहा कि प्रथम दोनों विजेताओं को पचास हजार की राशि दी गई। अब निवेशक इन कंपनियों के संस्थापक से बात करके मदद करेंगे। स्पर्धा में डेढ़ सौ से अधिक कंपनियों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए थे, जिनमें से 40 का चयन किया गया और सभी को पानीपत आमंत्रित किया गया था।
देशभर से युवा पहुंचे
पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि देशभर ये युवा टीमें यहां पहुंचीं। कर्नाटक, ओडिशा, शिमला, जयपुर से लेकर उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों ये कंपनियों ने अपने प्रोजेक्ट दिखाए। इनसे पता चलता है कि भारत में स्टार्टअप को लेकर कितना उत्साह है। युवाओं के पास बेहद अवसर हैं। उन्हें हर संभव मदद मिल सकती है बशर्ते कि आइडिया बेहतर हो। पाइट के सचिव सुरेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल एवं निदेशक डॉ.जेएस सैनी ने भी संबोधित किया।