Aaj Samaj (आज समाज),National Level Online Essay Writing Competition,पानीपत : स्थानीय आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य और प्रबंधन विभाग द्वारा राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके विषय “इंडिया जी 20 प्रेसीडेंसी और ग्लोबल चैलेंजेस”तथा “रोल ऑफ़ एन इ पी -2020 इन मेकिंग इंडिया ए ग्लोबल सुपरपावर” थे। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्य जैसे हरियाणा,पंजाब, तमिलनाडु के लगभग 270 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने सफल आयोजन पर आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है।
पूर्ण उत्साह से ऐसी प्रतियोगिताओं में सहभागिता करनी चाहिए
विद्यार्थियों को बिना हार जीत की भावना के पूर्ण उत्साह से ऐसी प्रतियोगिताओं में सहभागिता करनी चाहिए, ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त हो। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करना था। सह-संयोजक प्रो अजय पाल और प्रो माधवी ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ये प्रतियोगिताओं विद्यार्थियों को व्यवस्थित तरीके से अपने विचारों को प्रस्तुत करना सिखाती है। प्रतिभागियों ने निबंध के माध्यम से यह बताया कि जी 20 को वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए एक अहम मंच माना जाता है। नई शिक्षा नीति का उद्देश्य भारत में शिक्षा प्रणाली को बदलने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एन इ पी – 2020) की प्रमुख भूमिका है। एन इ पी 2020 का उद्देश्य छात्रों की रटने की प्रवृत्ति को खत्म करना है।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
1 अभिषेक, दयाल सिंह कॉलेज करनाल
2. अंजलि राण, दयानंद महिला महाविद्यालय कुरुक्षेत्र
3. मोहिनी राणा, माता सुंदरी खालसा गर्ल्स कॉलेज, निसिंग (करनाल)
2. अंजलि राण, दयानंद महिला महाविद्यालय कुरुक्षेत्र
3. मोहिनी राणा, माता सुंदरी खालसा गर्ल्स कॉलेज, निसिंग (करनाल)
विजेताओं को नगद पुरस्कार और ई प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
निर्णायक मंडल में प्रो. ज्योति गहलोत, प्रो. राजेश बाला और प्रो. रूहानी रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रो.विनीता, प्रो. साक्षी, प्रो.करुणा, प्रो.निशा, प्रो.रीना, प्रो.रुचिका, प्रो. मनीत कौर, प्रो.पूजा , प्रो. सोनिया, प्रो. जागृति प्रो.निशा गोयल, प्रो. शिखा त्यागी, प्रो. नीतू भाटिया का विशेष योगदान रहा। विजेताओं को नगद पुरस्कार और ई प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियो को भी ई प्रशस्ति पत्र वितरित किए गये। विभाग के सदस्य प्रो. रितिका एवं प्रो. सुखजिंदर आदि भी उपस्थित रहे।