National Level Junior Kick Boxing Competition में राधा कृष्ण हाई स्कूल ने जीता कांस्य पदक 

0
224
National Level Junior Kick Boxing Competition
National Level Junior Kick Boxing Competition

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : राष्ट्रीय स्तरीय जूनियर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 23 अगस्त से 27 अगस्त 2023 को रांची झारखंड में हुआ, जिसमें पानीपत के राधा कृष्ण हाई स्कूल 8 मरला के विद्यार्थियों हरदीप अंबिका और अमित ने भाग लिया, जिसमें अमित पुत्र रमेश ने अलग-अलग राज्यों के प्रतिभागियों को हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया। बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल में बच्चों का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर बच्चों व कोच राहुल को प्रिंसिपल वीरेंद्र तोमर ने फूलों की माला पहनाकर व अमित को नोटों की माला पहनाकर सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधक प्रकाशी देवी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अमित द्वारा कांस्य पदक लाने पर इसे केवल स्कूल की उपलब्धि नहीं पूरे हरियाणा राज्य की उपलब्धि बताया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक प्रकाशी देवी प्रिंसिपल वीरेंद्र तोमर कोच राहुल व अन्य अध्यापक मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook