Aaj Samaj (आज समाज),National Level Competition Biz Fiesta Season 7,पानीपत : जी.टी. रोड स्थित आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का गीता यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता बिज़ फिएस्टा सीजन 7 में भाग लिया एवं शानदार प्रदर्शन रहा। गीता यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित बिज़ फिएस्टा सीजन 7 के अंतर्गत दो प्रतियोगिताएं बिजनेस प्लान एवं एड मैड शो आयोजित की गई, जिसमें देश भर के महाविद्यालय ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में आई. बी. कॉलेज की दो टीमों ने भाग लिया। चार विद्यार्थियों की टीम ने बिजनेस प्लान व पांच विद्यार्थियों की टीम ने एड मैड शो में भाग लिया, जिसमें आई. बी. महाविद्यालय की एड मैड टीम ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया, जिसकी धनराशि 11 हजार रुपए नगद रही। विद्यार्थियों के विजयी होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अजय कुमार गर्ग ने प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि आज का युग प्रतियोगिता का युग है। इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का शैक्षिणक के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। इससे उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण होता है। इस अवसर पर प्रो. अजयपाल सिंह, प्रो. माधवी और प्रो. ज्योति ने भी विजेताओं को बधाई दी और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रो. राजेश बाला, प्रो. साक्षी, प्रो. पूजा डूडेजा, प्रो. सोनिया व प्रो. आंचल का मुख्य योगदान रहा।