हमें ऐसे अवसरों का लाभ उठाना चाहिए
विद्यार्थी जीवन में हमें ऐसे अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने गोल्डन अनुपात, समानुजन व अन्य गणितज्ञों के आविष्कारों, ज्यामिति आदि विषयों पर अपनी प्रस्तुतियां भेजी। निर्णायक मंडल में डॉ. अर्पणा गर्ग, प्रो. कनक शर्मा, डॉ. पूनम गुप्ता रहे। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा। प्रथम स्थान मनीषा, इंदिरा गांधी (पी.जी) महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान पर सुमेधा, आर्य कन्या महाविद्यालय शाहाबाद, मरकंडा व तृतीय माधवी मित्तल, जीजीडीएसजी कॉलेज, पलवल रहे। विजयी छात्राओं को नकद राशि व प्रशस्ति पत्र दिए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबन्धक समिति ने गणित विभाग व महाविद्यालय को बधाई दी। इस प्रतियोगिता का संचालन प्रो. मनीष, प्रो. कोमल, प्रो. भावना, प्रो. कीर्ति, प्रो. सुमित व प्रो. प्रियंका द्वारा किया गया।
- ISIS India के प्रमुख हैरिस फारूकी और उसका साथी अनुराग सिंह उर्फ रेहान गिरफ्तार
- Threatening Call To Former Sarpanch : छाजपुर कलां गांव पानीपत के पूर्व सरपंच को धमकी भरा फोन आने से पूरा परिवार दहशत में