Aaj Samaj (आज समाज),National Level Collage Making Competition, पानीपत : जी.टी. रोड स्थित आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मैथमेटिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में राष्ट्रस्तरीय कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें देश के विभिन्न महाविद्यालयों से छात्र –छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग जी ने कहा कि गणित एक ऐसा विषय है जो प्रत्यक्ष एक अप्रत्यक्ष रूप से हर खेत्र से जुड़ा है। गणित के तथ्यों पर आधारित कोलाज बनाना अत्यंत ही रोचक रहा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में विषय के प्रति रुचि जागरूकता पैदा होती है। विभागाध्याक्षा डॉ. अर्पणा गर्ग ने बताया कि कोलाज जैसी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

 

हमें ऐसे अवसरों का लाभ उठाना चाहिए

विद्यार्थी जीवन में हमें ऐसे अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने गोल्डन अनुपात, समानुजन व अन्य गणितज्ञों के आविष्कारों, ज्यामिति आदि विषयों पर अपनी प्रस्तुतियां भेजी। निर्णायक मंडल में डॉ. अर्पणा गर्ग, प्रो. कनक शर्मा, डॉ. पूनम गुप्ता रहे। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा। प्रथम स्थान मनीषा, इंदिरा गांधी (पी.जी) महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान पर सुमेधा, आर्य कन्या महाविद्यालय शाहाबाद, मरकंडा व तृतीय माधवी मित्तल, जीजीडीएसजी कॉलेज, पलवल रहे। विजयी छात्राओं को नकद राशि व प्रशस्ति पत्र दिए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबन्धक समिति ने गणित विभाग व महाविद्यालय को बधाई दी। इस प्रतियोगिता का संचालन प्रो. मनीष, प्रो. कोमल, प्रो. भावना, प्रो. कीर्ति, प्रो. सुमित व प्रो. प्रियंका द्वारा किया गया।

Connect With Us: Twitter Facebook