Arya Bal Bharti Public School में राष्ट्रभाषा हिंदी दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया

0
174
Arya Bal Bharti Public School
Arya Bal Bharti Public School
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti Public School, पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल में राष्ट्रभाषा हिंदी दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य सत्यवान मलिक व विशिष्ठ अतिथि संस्कृत के आचार्य  उप प्राचार्य राजकुमार शर्मा रहे। गायत्री मंत्र के साथ यह कार्य आरंभ हुआ और शांति पाठ के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दी प्रवक्ता डॉक्टर कांता चहल ने की। यह जानकारी विद्यालय की प्रधान रणदीप कादियान ने दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्य सत्यवान आर्य ने कहा कि हिंदी जहां हमारी राष्ट्रभाषा एवं राजभाषा है वहीं हिन्दी विश्व व्यापार की भी सबसे बड़ी भाषा है, यही नहीं भारत की जनसंख्या अधिक होने के कारण भारत का व्यापार और बाजार भी बहुत बड़ा है इसीलिए हिन्दी को व्यापार की सबसे बड़ी भाषा कहा जाता है। हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है। इसकी देवनागरी लिपि प्रत्येक भाषा के लिए सरल और सुगम है। ऋषि दयानंद सरस्वती ने हिंदी को आर्य भाषा का नाम दिया, क्योंकि हिंदी ही आर्यों की प्राथमिक भाषा है।

बच्चों ने प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सत्यवान आर्य और उपप्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा ने विद्यालय की अध्यापिकाओं एवं अध्यापकों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले अध्यापकों में डॉक्टर कांता चहल, रीटा मलिक, ज्योति दहिया, विनीता, कमलेश आर्य, बबीता आर्य, निशा मलिक, राजरानी कादियान, रेखा सहरावत, जितेंद्र आर्य एवं ऋषिपाल शास्त्री आदि। इस पवित्र अवसर पर हमारे विद्यालय के बच्चे आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वीर भवन में सार्वदेशिक आर्य वीर दल द्वारा आयोजित हिंदी दिवस पर भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने गए, वहां जिला स्तर पर हमारे बच्चों ने प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया, उनमें हमारे विद्यालय की सृष्टि प्रथम, दीक्षा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर हमारे विद्यालय की छात्रा ज्योति ने कविता प्रस्तुत की और हिंदी पर ग्रुप सॉन्ग प्रस्तुत किया गया। इस पवित्र अवसर पर विद्यालय प्रधान रणदीप आर्य ने सभी अध्यापकों एवं बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी। प्रबंधक जसवीर आर्य एवं कोषाध्यक्ष मेहताब आर्य ने भी सभी बच्चों को एवं अध्यापकों को शुभकामनाएं व्यक्त की।