राकेश गागट प्रदेश सचिव व सुखमिंद्र बने इंटक के प्रदेश महासचिव National Labor Congress Meeting

0
652

National Labor Congress Meeting

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

National Labor Congress Meeting : राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) की बैठक सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी रविंद्र वागले की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राकेश कुमार गागट को इंटक के प्रदेश सचिव व सुखमिन्द्र राम को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया। (National Labor Congress Meeting) नियुक्ति के बाद उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सुंदरियाल, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रदेश अध्यक्षा कुमारी शैलजा का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे

नवनियुक्त महासचिव सुखमिन्द्र कश्यप व प्रदेश सचिव राकेश गागट ने कहा कि उन्हें संगठन की जो जिम्मेदारी दी गई है वे उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे। अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे।(National Labor Congress Meeting) उन्होंने कहा कि वे ट्रेड यूनियन के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों, मजदूरों, ऑटो यूनियन, विभिन्न संगठनों व विभागों में कार्यरत कर्मचारियों व मजदूरों के हकों के लिए हर क्षेत्र में आवाज उठाएंगे। राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी रविंद्र वागले ने कहा कि मजदूरों व कर्मचारियों को वेतन के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है। कई विभागों में कर्मचारियों के कई महीने का वेतन प्रदान नहीं किया गया है। इसको लेकर आने वाले समय में सभी यूनियनों को लेकर संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

ये रहे मौजूद

मौके पर नैब सिंह, ज्ञान चंद कंसल, विशाल जोगी व अन्य मौजूद रहे।

Also Read : Adani Group In Electric Vehicle अब गाड़ियां भी बनाएंगे गौतम अडानी, ट्रेडमार्क हुआ अप्रूव