धीरज चाहार,  झज्जर:
हिमाचल के सोलन में 2 से 7 सितंबर तक हुई प्रतियोगिता में हरियाणा का दबदबा रहा इसी कड़ी में आज झज्जर पहुंचने पर झज्जर की बेटी पूनम सैनी का जोरदार स्वागत हुआ।झज्जर के बाग जहारा स्टेडियम में पहुंचने पर पूनम सैनी का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया उनके साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ पूनम के परिजन भी वहां मौजूद रहे पूनम के साथ उनके साथी खिलाड़ियों ने पूनम का स्वागत किया साथी सैकड़ों की संख्या में लोग पूनम की झलक पाने को बेताब दिखे पूनम के कोच रमेश खन्ना ने बताया मैं सबसे पहले जीते हुए खिलाड़ियों के मां बाप को धन्यवाद दूंगा क्योंकि मां बाप ने बेटा और बेटी में कोई भी फर्क नहीं समझा इस वजह से बिटिया कामयाब हुई मैं सभी को बता देना चाहता हूं आजकल बेटियां बेटों से कम नहीं है हवाई जहाज से लेकर फाइटर जेट तक उड़ती है बेटियां साथी ब्रोंज मेडल जीतकर पहुंची पूनम सैनी ने जीत का श्रेय अपने गुरु को दिया और उन्होंने बताया आज मैं जो कुछ भी हूं अपने गुरु के दम पर हूं साथी माता पिता का पूर्ण सहयोग रहा जिन्होंने आस-पड़ोस के लोगों की ना सुनकर मुझे खेल के लिए प्रोत्साहन दिया प्रत्येक लड़की को खेलों में भाग लेना चाहिए जिससे मजबूती मिलती है और अपनी आत्मरक्षा करने का हौसला मिलता है हम आपको बता दें बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इस खेल के स्पॉन्सर हैं और हिमाचल के सोलन में 11वीं कूड़ो नेशनल जूनियर प्रतियोगिता हुई थी जिसमें झज्जर के कई प्रतिभावान खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।