National Human Rights is taking cognizance of this, I am against the encounter – Owaisi: मैं एनकाउंटर के खिलाफ, राष्टीय मानवाधिकार इसका संज्ञान ले रहा है-ओवैसी

0
243

नई दिल्ली। हैदराबाद में हुए बलात्कार और हत्या के आरोपियों का आज सुबह एनकाउंटर होने के बाद नेताओं ने प्रतिक्रिया दी। हैदराबाद से सासंद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं इस एनकाउंटर के खिलाफ हूं। उन्होंने कहा कि इस एनकाउंटर का संज्ञान राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी लिया। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है। बता दें कि आज एनकाउंटर सुबह पांच बजकर 45 मिनट से सवा छह बजे के बीच हुआ। बतौर तेलंगाना पुलिस महिला पशु चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के दो आरोपियों ने सुबह हथियार छीनने के बाद पुलिस पर गोलियां चलायी, जिसके बाद पुलिस ने ‘जवाबी गोलीबारी की। साइबराबाद पुलिस आयुक्त सी वी सज्जनर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों में एक मोहम्मद आरिफ ने सबसे पहले गोली चलाई। वारदात स्थल पर पुलिस की जो टीम उन्हें लेकर वहां गयी थी, उनपर भी ईंट-पत्थरों से हमला किया गया। उन्होंने कहा कि छीने गए हथियार फायरिंग के लिए तैयार स्थिति में थे ।