National Highway Meerut Road of Karnal : नगला चौक मार्केट एसोसिएशन ने जताया विधायक व प्रशासन का आभार

0
279
स्पीड ब्रेकर बनाने जाने से होने वाली दुर्घटनाओं से मिलेगी राहत
स्पीड ब्रेकर बनाने जाने से होने वाली दुर्घटनाओं से मिलेगी राहत

Aaj Samaj (आज समाज), National Highway Meerut Road of Karnal, करनाल, 7जून, इशिका ठाकुर:

करनाल के राष्ट्रीय राजमार्ग मेरठ रोड स्थित नगला चौक पर स्पीड ब्रेकर बनाने जाने से अब वहां आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी। ग़ौरतलब है कि पिछले साल मेरठ रोड के फ़ोरलेन होने के बाद जहां लोगों को सुविधा हुई वहीं गाडिय़ों की स्पीड बढऩे के कारण सड़क दुर्घटनाओं में भी काफ़ी बढ़ोतरी हो गई जिसमें सबसे ज़्यादा हादसे नगला चौक पर हो रहे थे क्योंकि वहाँ बड़े बाज़ार के साथ-साथ घरौंडा से कुंजपुरा की मुख्य रोड भी क्रॉस करती है। नगला चौक निवासी इस चौक के पास स्पीड ब्रेकर की मांग काफ़ी समय से कर रहे थे।

चौक पर स्पीड ब्रेकर बनाने जाने से होने वाली दुर्घटनाओं से मिलेगी राहत

उन्होंने बताया कि विधायक हरविन्द्र कल्याण ने भी कुछ माह पूर्व चौक का मुआयना किया तथा लोगों से मिलकर समस्या को समझते हुए जिला उपायुक्त अनीश यादव व अन्य अधिकारियों से बात की जिसके बाद रोड सेफ़्टी के विषय को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा वहां पर स्पीड ब्रेकर बनवाए गए। नगला चौक मार्केट एसोसिएशन व लोगों ने स्पीड ब्रेकर बनाए जाने पर विधायक कल्याण व प्रशासन का आभार जताया है।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर बहादुर सिंह पूर्व सरपंच, जॉनी, हैप्पी, इरशाद, जितेंद्र, पंजू राम, पप्पू छाबरा, केवल सिंह, ज्योति, संतलाल, रामपाल, बिरसिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : International Yoga Day : उपमंडलाधीश अशोक कुमार ने 21 जून को 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तैयारियों के लेकर अपने कार्यालय में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली

यह भी पढ़ें : Dead body Of A Young Man : सड़क के किनारे खाई में मिला एक युवक का शव, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाई की शुरू

Connect With Us: Twitter Facebook