नेशनल हाईवे 44 झिलमिल फिलिंग स्टेशन पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लगाए मार्ग अवरोधक

0
309
National Highway Authority of India put road blockers on National Highway 44 Jhilmil filling station
National Highway Authority of India put road blockers on National Highway 44 Jhilmil filling station

इशिका ठाकुर,करनाल:
पेट्रोल पंप के मालिक ने लगाए सरकार पर राजनीतिक बदले के आरोप।
आज बात दोपहर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने नेशनल हाईवे स्थित झिलमिल फिलिंग स्टेशन पर मेन हाईवे से आने जाने वाले मार्ग पर अवरोधित लगाते हुए दोनों रास्तों को बंद कर दिया।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का रात्रि विश्राम

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा पेट्रोल पंप पर की गई कार्यवाही से नाराज झिलमिल पेट्रोल पंप के मालिक जोगिंद सिंह ने इस कार्रवाई के लिए प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन को दोषी ठहराया है। जोगिंदर सिंह चौहान का कहना है कि वह लंबे समय से कांग्रेस के पदाधिकारी हैं और गत दिनों उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का रात्रि विश्राम पेट्रोल पंप के साथ लगती अपनी जमीन पर किया था जिसके फलस्वरूप प्रदेश सरकार ने राजनैतिक बदले की भावना से यह कार्रवाई अथॉरिटी द्वारा करवाई गई है उन्होंने कहा कि उनके साथ लगते अन्य पेट्रोल पंप तथा अन्य संस्थानों पर इस प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।

 

National Highway Authority of India put road blockers on National Highway 44 Jhilmil filling station
National Highway Authority of India put road blockers on National Highway 44 Jhilmil filling station

इससे साफ पता चलता है कि यह कार्रवाई उन पर राजनीतिक कारणों से करवाई गई है उन्होंने कहा कि इस संबंध में जब उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने रोड सेफ्टी का हवाला देते हुए कार्रवाई करने की बात कही और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो कर्मचारियों ने उन्हें 20 मिनट का समय देते हुए कहा कि यह आदेश उन्हें आला अधिकारियों से मिले हैं इस संबंध में यदि वह बात करना चाहते हैं तो समय रहते बात कर सकते हैं। जोगिंदर सिंह चौहान का यह भी कहना है कि अथॉरिटी के कर्मचारियों को केवल उन्हीं के पेट्रोल पंप का रास्ता बंद करने के आदेश दिए गए हैं जबकि अन्य किसी स्थान पर भी ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जब पेट्रोल पंप की अलॉटमेंट होती है तो सभी नियमों को पेट्रोल पंप मालिक से पूरा करवाया जाता है .ऐसे में अब पेट्रोल पंप लगने के कई साल बाद इस प्रकार की कार्रवाई करना सरासर गलत और दुर्भावनापूर्ण है .

जिसका वह विरोध करते हैं इस संबंध में वह अपनी बात पेट्रोल पंप एसोसिएशन के समक्ष भी रखेंगे और इसको लेकर जिले के आला अधिकारियों से भी बात की जाएगी। वह अपने कांग्रेस पार्टी दूसरे पदाधिकारियों से भी संपर्क बनाए हुए हैं और जल्द ही सरकार द्वारा की गई इस कार्रवाई का सार्वजनिक रूप से विरोध किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :डॉक्टर की ट्रेनिंग कर रहे युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप में किया मैसेज, भाई मुझे माफ़ कर दो ,और कर ली आत्महत्या

ये भी पढ़ें : पुलिस ने दिसंबर माह में 4503 चालान कर लगाया 34 लाख 77 हजार का जुर्माना:सुरेंद्र

ये भी पढ़ें :जादू फाईन आर्ट है, लोगों के अधंविश्वास को दूर करने के लिए जादू एक महत्वपूर्ण कला है :जादूगर सम्राट

Connect With Us: Twitter Facebook