उपायुक्त अनीश यादव के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 का कार्य एक्शन मोड में हो रहा

0
264
National Highway 44 work in action mode on the instructions of Deputy Commissioner Anish Yadav

इशिका ठाकुर,करनाल :

  • रंबल स्ट्रिप्स लगाकर वाहनों की गति कम करने का किया प्रयास, सड़क दुर्घटनाओं में आएगी कमी

करनाल शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग 44 पर सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने तथा वाहनों की गति को कम करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में रखे गए प्रमुख मुद्दों पर एक्शन मोड में कार्य कर रहा है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधि भानू प्रताप का कहना है कि उपायुक्त एवं सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अनीश यादव के निर्देशानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित कार्य को प्राधिकरण द्वारा तेज गति से किया जा रहा है।

राष्ट्रीय राज मार्ग 44 पर रंबल स्ट्रिप्स लगाने का कार्य किया

 

उन्होंने कहा कि धुंध के शुरूआत होने से पहले ही करनाल शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग 44 पर रंबल स्ट्रिप्स लगाने का कार्य किया गया है। इनमें तीन रंबल स्ट्रिप्स क्रमश: 5 एमएम, 10 एमएम व 15 एमएम मोटाई की लगाई गई है इनके बीच में 50 मीटर का अन्तर है और 15 एमएम की रंबल स्ट्रिप्स के बाद एक एक्स साईन का बाक्स बनाया गया है। उन्होंने बताया कि रंबल स्ट्रिप्स की खासियत यह है कि इसके अन्दर कांच के टुकडे डाले गए है, जो रात के समय चमकते है। इससे वाहन चालक को रंबल स्ट्रिप्स स्पष्ट रूप से दिखाई देते है जिसे वाहन चालक पहले ही सावधान हो जाता है और वाहन की गति कम कर लेता है।

उन्होंने यह भी बताया कि पिछले सप्ताह के दौरान प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक आईलैड पर डेलिनेटर, हैजर्ड बोर्ड, ब्लिंकर, रात में बेहतर दृश्यता के लिए हाईवे पर रोड स्टड तथा हाईवे के 17 स्थानों पर वाहनों की गति कम करने की व्यवस्था कर दी गई है। इसके अलावा निर्मल कुटिया के पास निकासी प्वाइंट की मांग को भी पूरा कर दिया गया है।

ये भी पढ़े: करनाल में विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर जहर देकर मारने का आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook