National Herald case next hearing on 28 September: नेशनल हेराल्ड केस की अगली सुनवाई 28 सितंबर को

0
189

नई दिल्ली। कांग्रेस के लिए यह समय मुश्किल का है। पहले ही उसके वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में इस समय सीबीआई की हिरासत में हैं। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में नेशनल हेराल्ड मामले की सुनवाई शुरू हो गई है। बता दें कि इस मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी आरोपी हैं। इस मामले पर याचिका भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है। आज उनके केसकी याचिका पर सुनवाई हुई। अदालत में कांग्रेस के वकील ने स्वामी से कई सवाल पूछे जिसके उन्होंने जवाब भी दिए। अदालत ने आज की सुनवाई को खत्म करते हुए अगली सुनवाई के लिए 28 सितंबर की तारीख तय की है।
सुनवाई से पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नेशनल हेराल्ड की सुनवाई आज और कल होगी। यह मामला मेरे द्वारा दायर किए गए दस्तावेजों और बहुत कम मेरी जिरह पर आधारित है। हां यह समय नष्ट करने वाली प्रक्रिया है जिससे कि मुझे गुजरना पड़ेगा। मैं इस केस को जीतना निश्चित है।’