Aaj Samaj (आज समाज),National Girl Child Day, पानीपत : महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी परमिन्द्र कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में ऐसी सभी बच्चियों को सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने राज्य स्तर पर सामाजिक मुद्दों, शिक्षा, वृश्रारोपण, स्वास्थ्य, मीडिया एवं साहित्य में सराहनीय कार्य किया हो और जिनकी आयु 18 वर्ष से कम हो वे अपने नाम दस्तावेजों सहित संलग्न प्रोफार्मा में भरकर आगामी 24 नवम्बर को सायं 4 बजे तक जिला सचिवालय के द्वितीय तल के कमरा नम्बर 213-14 में जमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 0180-2653574 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें  : Swachh Bharat Mission ग्रामीण स्कीम के तहत ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कलैकशन करवाएं शत-प्रतिशत :- सीईओ अश्वनी मलिक

यह भी पढ़ें  : Drug Free Haryana अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,

Connect With Us: Twitter Facebook