Aaj Samaj (आज समाज),National Forwarding Service Week,करनाल, 20अप्रैल, इशिका ठाकुर: हरियाणा पुलिस अकादमी में राष्ट्रीय अग्रिशमन सेवा सप्ताह मनाया गया। इसके अंतिम दिन अकादमी में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें आग से बचाव और आग से सुरक्षा संबंधित जानकारी प्रदर्शित की गई। इस सप्ताह का आरंभ 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अग्रिशमन सेवा दिवस से किया गया था। हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव के निर्देश पर प्रदर्शनी में अकादमी के स्टाफ एवं प्रशिक्षणाथर््िायों ने आग से बचाव के उपायों को जाना। राष्ट्रीय अग्रिशमन सेवा सप्ताह आग लगने की घटनाओं से बचाव और इसके नुकसान को कम करने के बारे में जागरूता पैदान करने के लिए मनाया जाता है। इसके तहत अग्रिसुरक्षा उपकरणों की जांच, जागरूकता रैलियां, गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अग्रिनशमन सेवा दिवस तथा 14 से 20 अप्रैल तक राष्ट्रीयअग्रिनशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है।
गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गठित सर्वोच्च समिति अग्रिशमन परामर्श स्थाई समिति के अनुशंसा पर 1956 से अग्रिशमन सेवा सप्ताह मनाया जाना आरंभ हुआ। 1965 में इस समिति की सिफारिश पर राष्ट्रीय स्तर पर 14 अप्रैल को अग्रिशमन सेवा दिवस के रूप में तथा 14 से 20 अप्रैल को अग्रिशन सेवा सप्ताह मनाये जाने का निर्णय लिया गया। 14 अप्रैल 1944 को मुंबई के विक्टोरिया बंदरागाह में खड़े विस्फोटक और तेल के उ्रमों से लदे जहाज में भयानक विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई थी। आग ने दूर तक खड़े जहाजों और बंदरगाह को अपनी चपेट में ले लिया था। इस भीषण आग को काबू पाने मे 71 बहादुर अग्रिशमन सेवा कर्मियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था। उनके प्रति तथा अग्रिशमन सेवा के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले फायर-फाइटरों के प्रति सम्मान एवं श्रद्धा व्यक्त करने के लिए 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अग्रिशमन सेवा दिवस मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें : Leg Pain Relief Home Remedies : क्या रात में आपके भी होता हैं पैरों में तेज दर्द? तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
यह भी पढ़ें :ADC Dr. Vaishali Sharma: स्वच्छता से ही किया जा सकता है मलेरिया को समाप्त – एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा
Connect With Us: Twitter Facebook