मनोज वर्मा, कैथल :
स्वंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे भारत वर्ष के  लिए सुख शांति और कोरोना से छुटकारा पाने की कामना को लेकर सांई भक्तों द्वारा पूरे सांई मंदिर को तिरंगा रंगो के गुब्बारों से सजा कर पूजा अर्चना की गई । साई मंदिर के मुख्यद्वार पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। साई मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित विकास लेखवार और पंडित राजीव शर्मा ने बताया कि साई मंदिर संस्था से जुड़े सभी सेवादारों द्वारा स्वंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मंदिर को  तिरंगा रंगो से भव्य ढंग से सजा कर साई बाबा की पूजा अर्चना करते हुए साई बाबा से यह प्रार्थना करने का संकल्प लिया गया था कि पिछले लगभग दो वर्ष से कोरोना महामारी के प्रकोप से हर व्यक्ति परेशान है। उन्होंने कहा कि साई बाबा ने अपने जीवन में कई बीमारियों और महामारियों का पल भर में खत्म किया था। इसलिए स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर साई बाबा के मंदिर और साई बाबा को तिरंगा रंगो में रंग कर पूरे देश की जनता को सुख शांति प्रदान करके इस कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने की कामना की। साई सेवादारों को यह पूर्ण विश्वास है कि साई बाबा की पूजा अर्चना करने और साई बाबा से प्रार्थना करने पर साई बाबा अवश्य ही कृपा करेंगे और कोरोना महामारी का जड मूल नाश करेंगें।