National Fertilizers Limited, अतुल बी पाटिल ने एनएफएल के निदेशक (विपणन) का पदभार ग्रहण किया

0
456
National Fertilizers Limited
National Fertilizers Limited
आज समाज डिजिटल,पानीपत:
National Fertilizers Limited: अतुल बी पाटिल ने, उर्वरक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) के निदेशक (विपणन) का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व, पाटिल मुंबई स्थित उर्वरक पीएसयू, राष्ट्रीय केमिकल्स एण्ड फर्टिलाइज़र्स लिमिटेड (आरसीएफ) में कार्यकारी निदेशक (विपणन) के पद पर कार्यरत थे। National Fertilizers Limited

32 वर्षों से अधिक का अनुभव

पाटिल ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर से विज्ञान स्नातक और शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर, महाराष्ट्र से विपणन एवं कार्मिक प्रबंधन में एमबीए (मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) किया है। उन्हें उर्वरक उद्योग में विपणन और कार्मिक प्रबंधन में लगभग 32 वर्षों से अधिक का अनुभव है। National Fertilizers Limited