National Executive Election: राष्ट्रीय संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा सीसी की सामान्य निकाय की बैठक

0
280
जेपीजी डॉ. सिद्धार्थ सचिव राष्ट्रीय संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा
जेपीजी डॉ. सिद्धार्थ सचिव राष्ट्रीय संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा

Aaj Samaj (आज समाज), National Executive Election, राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न, रोहतक, 31 मई:
राष्ट्रीय संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा सीसी की सामान्य निकाय की मींटिग चुनर (वाराणसी) में सम्पन्न हुई। जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव भी सम्पन्न हुआ। इस मींटिग में देशभर से आये सेंट्रल काउंसिल के डाक्टर सदस्यों ने भाग लिया । जिसमें रोहतक जिले के नीमा के संरक्षक डॉ. एस.एम. कौशिक व हरियाणा नीमा के उपाध्यक्ष डॉ. संजीव मदान ने भाग लिया। कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का र्निविरोध व सर्वसम्मति से चयन किया गया।

डॉ. कौशिक हरियाणा नीमा के कर्मठ सदस्य रहे है

यह गर्व की बात है कि रोहतक जिले के नीमा के संरक्षक डॉ. एस.एम. कौशिक को नीमा सेंट्रल काउंसिल का उपाध्यक्ष नांमाकित किया गया। डॉ. कौशिक हरियाणा नीमा के कर्मठ सदस्य रहे है ,जिन्होंने दशकों से नीमा रोहतक व हरियाणा की सेवा की है। वे जिला स्तर पर प्रदेश स्तर पर अनेक पदों पर रह चुके है। उनकी निष्ठा एवं सेवा को देखते हुए उन्हें अब राष्ट्रीय स्तर पर उत्तरदायित्व दिया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए डॉ. आशुतोष कुलकर्णी, जनरल सेक्रेटरी के लिए डॉ. यू.एस. पांडेय, कोषाध्यक्ष डॉ. शांतिलाल को सर्वसम्मति से चुना गया।

नीमा रोहतक की कार्यकारिणी सदस्यों में डॉ. संजीव मदान, डॉ. संगीत आचार्य, डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. वेदप्रकाश सतीजा, डॉ. वीर जवाहर, डॉ. प्रहलाद बंसल, डॉ. सुनीता मग्गू, डॉ. किरन , डॉ. संदीप वासन, डॉ. दिनेश मनचन्दा, डॉ. धर्मपाल मुदगिल, डॉ. धनसिंह, डॉ. राजीव धमीजा, डॉ. राजीव मनचन्दा, डॉ. सुनील खटकड़, डॉ. तरूण गुलाटी ने नीमा सीसी का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि रोहतक नीमा इस दायित्व को बखूबी निभाते हुए रोगियों व समाज की सेवा करते हुए नीमा का नाम रोशन करेगी व सभी ने डॉ. कौशिक को बधाई दी।

यह भी पढ़ें : Free Health Check-Up Camp: एकादशी के उपलक्ष पर छापड़ा सलीमपुर में रक्तदान व निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

यह भी पढ़ें : Junior Boxing Trial: जिला स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग ट्रायल कल

Connect With Us: Twitter Facebook