National Equestrian Competition यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी लेंगे राष्ट्रीय घुड़सवारी मुकाबलों में हिस्सा

0
354
National Equestrian Competition

National Equestrian Competition

25 सालों में पहली बार ले रहे हैं हिस्सा

दिनेश मौदगिल, लुधियाना

गुरु अंगद देव वैटनरी और एनिमल साइंसीज़ यूनिवर्सिटी के वन पंजाब रिमाउंट और वैटनरी स्क्वैडरन एनसीसी के विद्यार्थी राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रदर्शन में भाग लेंगे। यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी इस उच्चस्तरीय चैंपियनशिप में 25 सालों में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं और इस चैंपियनशिप में वह भारत के चोटी के घुड़सवारों के साथ मुकाबला करने में शामिल होंगे। यूनिवर्सिटी की टीम में विकास गर्ग, गुरअर्शबीर सिंह, युवराज सिंह, मक्खन वर्मा, मनीष कुमार और विनीत कौर शामिल है।

यह विद्यार्थी पिछले 2 सालों से घुड़सवारी में बहुत मेहनत कर रहे : एसके भारद्वाज

ब्रिगेडियर जे एस घुम्मन ग्रुप कमांडर एनसीसी लुधियाना और एसके भारद्वाज कमांडिंग अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विद्यार्थी पिछले 2 सालों से घुड़सवारी में बहुत मेहनत कर रहे थे मगर कोरोना के कारण किसी भी मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सके। जब अधिकारियों को इस घुड़सवारी प्रदर्शन के बारे में पता चला, तब उन्होंने दिन-रात भागदौड़ करके सभी दस्तावेज तैयार किए और परवानगीयां प्राप्त की। ताकि विद्यार्थी इस उच्च दर्जे के मुकाबले में हिस्सा ले सकें।

कैप्टन नितिन देव सिंह और लेफ्टिनेंट प्रेम कुमार दुबे ने इन विद्यार्थियों की सराहना की

कैप्टन नितिन देव सिंह और लेफ्टिनेंट प्रेम कुमार दुबे ने इन विद्यार्थियों की सराहना की कि उन्होंने इस मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए तनदेही के साथ मेहनत की है। डॉ इंद्रजीत सिंह उपकुलपति वेटरनरी यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि वह अपना उत्तम प्रदर्शन करें और अपने और अपनी संस्था का नाम बनाएं।

National Equestrian Competition

Read Also : 400th Prakash Parv of Shri Guru Tegh Bahadur Ji मुख्यमंत्री ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में भक्ति गीत और पोस्टर का किया लोकार्पण

Connect With Us : Twitter Facebook