National Energy Conservation Day के उपलक्ष्य में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित

0
109
National Energy Conservation Day

Aaj Samaj (आज समाज),National Energy Conservation Day, पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल परिसर में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र एवं छात्राओं को प्राचार्य सत्यवान मलिक ने मौके पर ही पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शांति पाठ के साथ ही यह खेलकूद प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह समाप्त हुआ। मुख्य अतिथि प्राचार्य सत्यवान मलिक ने कहा कि आज राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस है। इसी के दृष्टिगत छात्रों को ऊर्जावान बनाने के लिए ही इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आज की रस्साकशी प्रतियोगिता में लड़कियों की टीम में पांचवीं ए प्रथम और पांचवीं डी द्वितीय स्थान पर रही।  लड़कों में पांचवीं डी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और पाँचवीं ए ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य सत्यवान मलिक, आशा अरोड़ा, सुनील व जगदीश चहल, प्रवीण आर्य, ओम दत्त आर्य भी उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook