National Deworming Day : फास्ट फूड के बजाय पौष्टिक भोजन का सेवन करना चाहिए : प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग 

0
277
National Deworming Day
  • आईबी पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया
Aaj Samaj (आज समाज),National Deworming Day,पानीपत : जीटी रोड स्थित स्थानीय आईबी पीजी महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग, एन.सी.सी तथा एनएसएस इकाई द्वारा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने 17 से 19 वर्ष के लगभग 600 विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि यह मुहिम सरकार द्वारा लगभग सभी स्कूलों व कॉलेज में 15 फरवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक चलाई जा रही है। इस गोली के सेवन से पेट की बीमारियों को दूर किया जा सकता है। निरोगी काया इंसान का पहला सुख होता है। इसके चलते-प्रतिदिन योग व व्यायाम करना चाहिए। फास्ट फूड के बजाय पौष्टिक भोजन का सेवन करना चाहिए। एनएसएस के स्वयंसेवकों व एनसीसी के कैडेट्स ने अलग-अलग कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों को यह टेबलेट खिलाई। एनएसएस एनसीसी के अध्यक्ष डॉ योगेश व लेफ्टिनेंट राजेश कुमार जी ने कहा कि इस गोली के सेवन से पेट में यदि कोई समस्या है तो वह ठीक हो जाती है। हमें आज के समय में फलों, सब्जियां और दालों का सेवन करना चाहिए। इस अवसर पर प्रो रंजना शर्मा, डॉ शशि प्रभा, डॉ निधान सिंह व डॉ नीतू आदि मौजूद रहे।