बच्चों को कृमि संक्रमण के कारणों व प्रभावों से अवगत कराया
डॉक्टर जयंत आहूजा ने बच्चों को कृमि संक्रमण के कारणों व प्रभावों से अवगत कराया और यह भी बताया कि उन्हें किस प्रकार के भोजन का प्रयोग करना चाहिए, साथ ही अलबंडाजोल की गोली का आसान प्रयोग कर बच्चे इस संक्रमण से बच सकते हैं व कैसे अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते है। सभी आए हुए मेहमानों ने बच्चों को अपने हाथ से यह दवाई खिलाई। साफ हाथों से खाना, बाजार का ठंडा खाना न खाना , सड़क पर खुला बिकने वाला खाना न खाना , खुले में शौच न करने पर बच्चो का ध्यान सी एम् ओ डॉक्टर जयंत आहूजा द्वारा दिलवाया गया। बच्चों द्वारा पूछे गये विभिन्न प्रश्नों का उत्तर भी सीएमओ सर ने बड़े अच्छे व असरदार ढंग से दिया।
सीएमओ ने बच्चों को दवाई अपने हाथों से खिलाई
दिव्य स्कूल के बच्चों को सीएमओ ने दवाई अपने हाथों से खिलाई व डिप्टी सीएमओ डॉक्टर ललित वर्मा से सभी दिव्य स्कूल के बच्चों का मेडिकल चेक उप करवाने का निर्देश दिया। चेतना परिवार के बच्चों को भी कृमि मुक्त भारत का हिस्सा बनाने के लिए एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने के निर्देश दिए गए। स्कूल प्रधानाचार्या रेखा बजाज व उप- प्रधानाचार्या बॉबी सिंह ने कार्यक्रम आयोजन के लिए सभी मेहमानों का अभिवादन किया और यह भी आश्वासन दिया कि जो विद्यार्थी अनुपस्थित है उन्हें भी 20 तारीख मॉप अप राउंड पर एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी और उसकी रिपोर्ट सिविल हॉस्पिटल भेजी जाएगी।