National Crime Bureau : आत्म हत्या का मुख्य कारण परिवार से अलगाव : पन्नू

0
201
राष्ट्रीय क्राइम ब्यूरो
राष्ट्रीय क्राइम ब्यूरो

Aaj Samaj (आज समाज), National Crime Bureau, प्रवीण वालिया, करनाल,18 दिसंबर :
राष्ट्रीय क्राइम ब्यूरो के रिकॉर्ड के अनुसार भारत में 2017 से 2020 तक 24000 विद्यार्थियों ने आत्महत्या की। वर्ष 2021 में यह संख्या एक वर्ष में 13000 को पार कर गई यानि हर रोज़ 36 ख़ुदकुशियाँ। इन सभी आत्महत्याओं के मुख्य कारणों में भौतिकवाद के युग में परिवारों का अलग अलग होना, बच्चों में नैतिक मूल्यों व साहसी विचारों की कमी, उच्च शिक्षा व कैरियर निर्माण के लिए सही मार्गदर्शन का न मिलना व एक ही लक्ष्य के साथ इतना जुड़ जाना कि उसकी प्राप्ति न होने पर ज़िंदगी में केवल अंधेरा लगने लगे जैसी भावना का पनपना है।

यह जानकारी आज सामाजिक संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने ब्रह्मृषि विद्या मंदिर के विद्यार्थियों को प्रदान की। वे निफा द्वारा सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स, जेनेसिस क्लासेस व कानन इंटरनेशनल के सहयोग से आयोजित 26 नवम्बर से 26 जनवरी देश की बात कार्यक्रम के तहत आयोजित मोटिवेशनल कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे।

पन्नु ने कहा कि हर विद्यार्थी को अपनी ताक़त व कमज़ोरियों का अवलोकन कर अपना मुख्य लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये बेहतरीन प्रयास करने चाहिए लेकिन अगर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त नहीं हो पाया तो उन्हें अन्य उपलब्ध अवसरों को हासिल करने के लिए प्रयास करना चाहिए न कि हतोत्साहित होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाना। प्रीतपाल पन्नु ने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने व लक्ष्य प्राप्ति के लिये आवश्यक 10 मंत्र सिखाये। सफलता के 10 स (एस) बताते हुए निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने विद्यार्थियों को कहा कि सफलता का कोई भी मंत्र सीखने से पहले “सुनने की कला” का आना बेहद ज़रूरी है।

जिस व्यक्ति को सुनने की कला नहीं आती उसे कोई भी टीचर या मोटिवेशनल स्पीकर सफल नहीं कर सकता। कुछ लोग सुनते ही नहीं, कुछ एक कान से सुन कर दूसरे से निकाल देते हैं लेकिन सफल वो ही होते हैं जो सुन कर उस पर चिंतन करते हैं व अच्छी बातों का अनुसरण करते हैं। पन्नु ने अपने उद्बोधन के दौरान विद्यार्थियों से सवाल जवाब भी किए और सफलता की राह पर आने वाली परेशानियों को दूर करने के उपाय भी सुझाये।

इस अवसर पर ब्रह्मृषि विद्या मंदिर तरावड़ी के निदेशक राकेश शर्मा ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के साथ साथ उच्च जीवन मूल्यों को अपनाकर एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिये प्रेरित किया। जेनेसिस क्लासेज के सहयोगी संस्थान प्रथम की प्रबंधक मोनिका शर्मा व करनाल इंटरनेशनल से रवि वोहरा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया व बेहतरीन कैरियर निर्माण के लिए ज़रूरी टिप्स दिये। इस अवसर पर निफा के ज़िला कार्यकारिणी से सतिंदर गांधी व शहरी प्रधान मनिंदर सिंह उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मेरे सपनों का भारत विषय पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को मेमेंटो व प्रशस्ति पत्र दिये गये। कुल 465 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जूनियर क्लासेस में पहला स्थान आस्था दूसरा स्थान गुंजन व तीसरा स्थान आर्व ने प्राप्त किया। सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार गुरसेवक सिंह को, दूसरा पुरस्कार चित्रांगी व तीसरा पुरस्कार अनमोल को प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें  : RPS Olympiad के दूसरे चरण की परीक्षा में भी शामिल है रीब्लाना किड्स का हुजूम

यह भी पढ़ें  : Blood Donation Camp : पंजाबी वेल्फेयर सभा कैथल द्वारा रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook