- मुख्यालय के लिए जमीन देने को ले कर दी हरी झंडी
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके बाद स्थानीय मंगलसेन ऑडिटोरियम में सामाजिक संस्था निफा द्वारा आयोजित स्वेच्छिक रक्तदान पर राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया
करनाल,26 फरवरी, इशिका ठाकुर
राष्ट्रीय सम्मेलन सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी मानव सेवा है, इससे कई लोगों के जीवन को बाजार जा सकता हैं। सामाजिक निफा और रेड क्रॉस जैसी संस्थाएं इस कार्य को निरंतर कर रही हैं जो एक सबसे बड़ी सेवा है। लेकिन आज भी भारत देश इस विषय में आत्मनिर्भर नहीं है, इसके लिए और प्रयास करने होंगे। लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करके और जागरूकता लाकर रक्तदान का आंकड़ा बढ़ाया जाना चाहिए ताकि साल में चार करोड़ यूनिट रक्त की जो जरूरत है उसे पूरा किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह ऐसे ऐसे युवाओं की सराहना करते हैं जो लगातार रक्तदान करते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करते हैं। मनोहर लाल ने कहा कि रक्तदान देने में कोई कठिनाई नहीं है और 3 महीने में कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की भी कल्पना यही है कि जब तक आम आदमी इसमें अपनी भागीदारी नहीं करेगा तब तक यह कार्य संभव नहीं। प्रधानमंत्री ने कई बार इसको लेकर अपने उद्गार भी व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें सबका साथ सबका विकास के साथ और प्रयास करने पड़ेंगे। सम्मेलन में रक्तदान में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को राष्ट्रीय रक्त नायक अवार्ड से सम्मानित भी किया गया।
1500 रक्त दान शिविर लगाकर बनाया एक रिकॉर्ड
सामाजिक संस्था निफा के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रितपाल सिंह पन्नू ने कहा कि उनकी संस्था अब तक अनेक बड़े रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन कर चुकी है। निफा द्वारा जहाँ कोविड के कठिन समय में एक ही दिन में 1500 रक्त दान शिविर लगाकर एक रिकॉर्ड बनाया था वहीं विगत वर्ष देश के आज़ादी के 75वे वर्ष को समर्पित करते हुए पूरे देश में 750 रक्त दान शिविर लगाए थे। करनाल लोकसभा क्षेत्र में इस अभियान के तहत निफा ने लगातार 75 दिन तक रक्त दान शिविर लगाए थे। अब इन शिविरों का आयोजन करने वाली निफा शाखाएँ व अन्य संस्थाएँ करनाल पहुंची हैं जहाँ दो दिन के राष्ट्रीय सम्मेलन में भारत को स्वैच्छिक रक्त दान के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।
वहीं रक्तदान करने वाले समाजसेवियों ने कहा कि हमें अवश्य रक्तदान करना चाहिए, इससे हम कई लोगों का जीवन बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती और यह समाज के प्रति सबसे बड़ी सेवा है।
मुख्यमंत्री ने सामाजिक संस्था यश वी कैन के संस्थापक समाजसेवी स्वर्गीय संजय बत्रा की बेटी सिमरन को भी सम्मानित किया। उसके साथ ही उन्होंने रूपनारायण समाजसेवी को सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया है । समाजसेवी संजय बत्रा की बेटी सिमरन ने कहा बीते दिन उनके पिता की अचानक मौत हो गई है जिसका उनको काफी गम है लेकिन जैसे ही उनके पिता ने समाज हित में काम के हैं वैसे ही अपने पिता की जिम्मेवारी वह निभाएगी और समाज हित में करनाल और पूरे देश के लोगों के लिए काम करती रहेगी। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री का भी आभार व्यक्त करती हैं जिन्होंने उनके पिता का स्वर्गवास होने के बाद उनको सम्मानित करने का फैसला लिया और उनकी जगह पर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ये सभी मौजूद रहे
इस अवसर पर पद्मश्री अवार्डी एवं चढ़दीकला ग्रुप के चेयरमैन जगजीत सिंह दर्दी, मेयर रेनू बाला गुप्ता, निफा के संस्थापक चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नू, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी, एसपी चौहान, इंडो रशिया से मंगलम दुबे, सुरेश मॉरिशस, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, संस्था की ओर से आलम पन्नू, मनिन्द्र, अरविन्द संधू, कपिल शर्मा, अर्जुन अवार्डी कैप्टन भगीरथ सुमाई, फतेह सिंह, धर्मेंद्र प्रजापत, राम प्रकाश, डा. मुकेश दुबे, सुरेन्द्र शास्त्री, अश्विनी सेठी, नरेश बराना, शिव शर्मा, साहब सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – हरियाणा की जनता की आवाज उठता हूं और उठाता रहूंगा : सांसद कार्तिक शर्मा
यह भी पढ़ें –सरल पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी सेवाओं की मिलेगी जानकारी:- उपायुक्त अनीश यादव
यह भी पढ़ें –पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही करें विदेश यात्रा :- उपायुक्त अनीश यादव
यह भी पढ़ें –श्री श्याम कृपा मंडल की ओर से खाटूधाम के लिए रवाना हुई बाबा की 61 निशान यात्रा