नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी कार्यालय में सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी अरुण कुमार सैनी की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। इस मौके पर अरुण कुमार सैनी ने जागो ग्राहक जागो के माध्यम से ग्राहकों को अधिकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोई भी उपभोक्ता जब किसी दुकान पर सामान लेने जाता है तो उसे मोलभाव करना अति आवश्यक है और सामान लेते समय बिल अवश्य लेना होता है और बिल के ऊपर भी उसे मोलभाव करना अति आवश्यक है। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपभोक्ता फोरम के विषय में भी लोगों को जागरूक किया और उपभोक्ता फोरम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपने बीमा पॉलिसी की कंडीशन के अनुसार ही करवानी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो नियमानुसार उसे उपभोक्ता फोरम में जाने का अधिकार है।
इस मौके पर निरीक्षक रवि कुमार ने उपभोक्ताओं को बताया कि घर का गैस सिलेंडर लेते समय उसका वजन अवश्य करना चाहिए तथा उसकी सील अवश्य चेक करनी चाहिए तभी उसको लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी राशन की दुकान पर भी राशन तोल कर लेना चाहिए तथा उनका बिल अवश्य लेना चाहिए। किसी भी समस्या के लिए उपभोक्ता को फोरम में अवश्य जाना चाहिए। इस अवसर पर निरीक्षक प्रीति यादव, सतवीर सिंह, रवि कुमार व क्षेत्र के डिपो धारक उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री पंचकूला से ऑनलाइन करेंगे विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की लांचिंग
ये भी पढ़ें : हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना महिलाओं के उत्थान में देगी योगदान
ये भी पढ़ें : एस के एम की बैठक में भाग लेने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…