सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी कार्यालय में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम आयोजित

0
242
National Consumer Day program organized in the office of Assistant Food and Supply Officer
National Consumer Day program organized in the office of Assistant Food and Supply Officer

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी कार्यालय में सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी अरुण कुमार सैनी की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। इस मौके पर अरुण कुमार सैनी ने जागो ग्राहक जागो के माध्यम से ग्राहकों को अधिकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोई भी उपभोक्ता जब किसी दुकान पर सामान लेने जाता है तो उसे मोलभाव करना अति आवश्यक है और सामान लेते समय बिल अवश्य लेना होता है और बिल के ऊपर भी उसे मोलभाव करना अति आवश्यक है। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपभोक्ता फोरम के विषय में भी लोगों को जागरूक किया और उपभोक्ता फोरम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपने बीमा पॉलिसी की कंडीशन के अनुसार ही करवानी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो नियमानुसार उसे उपभोक्ता फोरम में जाने का अधिकार है।

सामान लेते समय दुकानदार से बिल अवश्य लेना चाहिए : अरुण कुमार

इस मौके पर निरीक्षक रवि कुमार ने उपभोक्ताओं को बताया कि घर का गैस सिलेंडर लेते समय उसका वजन अवश्य करना चाहिए तथा उसकी सील अवश्य चेक करनी चाहिए तभी उसको लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी राशन की दुकान पर भी राशन तोल कर लेना चाहिए तथा उनका बिल अवश्य लेना चाहिए। किसी भी समस्या के लिए उपभोक्ता को फोरम में अवश्य जाना चाहिए। इस अवसर पर निरीक्षक प्रीति यादव, सतवीर सिंह, रवि कुमार व क्षेत्र के डिपो धारक उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री पंचकूला से ऑनलाइन करेंगे विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की लांचिंग

ये भी पढ़ें : हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना महिलाओं के उत्थान में देगी योगदान

ये भी पढ़ें : एस के एम की बैठक में भाग लेने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

Connect With Us: Twitter Facebook