सीएमके कॉलेज में मनाया राष्ट्रीय संविधान दिवस

0
599
National Constitution Day celebrated in CMK College

सतीश बंसल, सिरसा: 

सी. एम. के. नैशनल महाविद्यालय की एन. एस. एस. इकाइयों, इतिहास विभाग व राजनीतिक शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डा. नीना चुघ ने अपने संबोधन में कहा कि नागरिकों के बीच संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए हर साल 26 नवंबर को 'संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि आज के इस आयोजन का उद्देश्य यही है कि छात्र-छात्राओं में हमारे संविधान के प्रति जागरूकता एवं समझ को बढ़ावा मिले। इस अवसर पर डा. आरती बंसल, डा. मंजू देवी व डा. सरोज गोयल के संचालन में सभी को प्रस्तावना के माध्यम से जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े: 11 दिसंबर को करनाल में आयोजित होगा भगवान परशुराम महाकुंभ : शीशपाल राणा

Connect With Us: Twitter Facebook