National Conference On Women Empowerment : पाइट में नारी सशक्तिकरण पर राष्‍ट्रीय कॉन्‍फ्रेंस

0
134
National Conference On Women Empowerment
  • समान अवसर पर चर्चा, हर क्षेत्र में आगे निकल रही नारी

Aaj Samaj (आज समाज),National Conference On Women Empowerment,पानीपत : नारी सशक्तिकरण पर यहां पाइट कॉलेज में नेशनल केस स्‍टडी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। 11 राज्यों के 25 इंस्‍टीट्यूट से 45 टीमों ने इसमें भाग लिया। नारी सशक्तिकरण पर चर्चा करते हुए बोर्ड सदस्य शुभम तायल ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे निकल रही हैं। कारपोरेट में महिलाएं अपनी प्रतिभा से कंपनियों को आगे ले जा रही हैं। देश के विकास में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। कॉन्फ्रेंस में प्रो.सुरेश बेदी, फरहीन, शिप्रा कुकरेजा, भूमिका खुराना, एमबीए विभाग के अध्‍यक्ष प्रो.अखिलेश मिश्रा व डॉ.अंजू ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। मुंबई के नमन जैन और आइआइटी मद्रास की श्रणया को ऑनलाइन मोड में पहला पुरस्कार मिला। ऑफलाइन मोड में मंजू बाला व पाइट की मानसी गुप्‍ता ने पहला इनाम जीता।

Connect With Us: Twitter Facebook