- विश्वविद्यालय के महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ ने किया आयोजन
Aaj Samaj (आज समाज), National Commission for Women, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में स्नातक, स्नातकोत्तर व पीएच.डी. कार्यक्रमों अध्ययनरत छात्राओं की क्षमता निर्माण व व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम (पीडीपी) का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने छात्राओं के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम के महत्त्व पर प्रकाश डाला।
विश्वविद्यालय के महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रकोष्ठ की महिला संयोजक डॉ. रेनु यादव ने क्षमता निर्माण कार्यक्रम व समकालीन युग में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इस पर अवसर हरियाणा पर्यटन विभाग के अध्यक्ष अरविंद यादव ने प्रतिभागियों को छात्राओं की क्षमता निर्माण के लिए सरकार की योजनाओं से अवगत कराया।
दिल्ली नॉन कॉलेजिएट सेंटर की निदेशक प्रो. गीता भट्ट ने प्रोफेशनल डेवलपमेंट पर विस्तृत चर्चा की। सेवानिवृत्त आईएएस सुश्री सुमेधा कटारिया ने व्यक्तिगत क्षमता निर्माण के बारे में प्रकाश डाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एजुकेशन के अधिष्ठता प्रो. विशाल सूद ने साइबर सुरक्षा और डिजिटल प्लेटफॉर्म अपराधों और सुरक्षा के प्रावधानों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। शारीरिक शिक्षा विभाग से डॉ. स्वाति, संस्कृत से डॉ. सुमन और अर्थशास्त्र से सुश्री रेनू के साथ स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Connect With Us: Twitter Facebook