विद्यार्थियों को विज्ञान के बारे में जानने का मिलेगा मौका
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: प्रदेश के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों में विज्ञान के पति रूचि पैदा करने के लिए सोनीपत में राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शन 26 दिसंबर को शुरू होगी। इस प्रदर्शनी में 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे। प्रदेशभर के स्कूलों से कुल 41 हजार से अधिक विद्यार्थी इस राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का भ्रमण करेंगे। प्रदर्शनी से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति अपनी प्रतिभा निखारने और विज्ञान के बारे में जानने का मौका मिलेगा। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा गया है।
राई में लगाई जाएगी प्रदर्शनी
सोनीपत के राई स्थित स्पोर्ट यूनिवर्सिटी आॅफ हरियाणा में 51वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण करवाया जाएगा। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के निर्देशानुसार कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विज्ञान विषय में रुचि रखने वाले और कक्षा 11वीं से 12वीं के विज्ञान संकाय में पढ़ने वाले लगभग 10 हजार विद्यार्थियों को प्रतिदिन राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में भ्रमण करवाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : पलवल में कोर्ट के आॅर्डर नहीं मानने पर पुलिस इंस्पेक्टर को 6 माह की कैद