National Children Award राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता आकर्ष कौशल को सीएम की बधाई

0
441
National Children Award

प्रवीण वालिया, करनाल:
National Children Award : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में मिलने आए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता आकर्ष कौशल व उनके पिता डा. गगन कौशल व अन्य परिजनों को बधाई दी और कहा कि आईटी के क्षेत्र में यह एक उत्कृष्ट उपलब्धि रही है। मुख्यमंत्री ने आकर्ष कौशल के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि वे इसी प्रकार भविष्य में भी देश सेवा के लिए कार्य करते रहें।

Read More : Chief Minister Manohar Lal शहर के विकास से जुड़ी 42 करोड़ 54 लाख 31 हजार रूपये की 6 परियोजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घघाटन

आकर्ष ने करनाल कोविड डॉट कॉम बनाया (National Children Award)

बता दें कि कोविड की पहली लहर के दौरान लोगों को आर.टी.पी.सी.आर. की रिपोर्ट उपलब्ध नहीं होती थी। इसके लिए आकर्ष कौशल ने करनाल कोविड डॉट कॉम नाम से एक पोर्टल/वेबसाईट तैयार की, उनका यह प्रोजैक्ट करनाल के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी विस्तारित हुआ। इस वेबसाईट के जरिए कोविड का टेस्ट करवाने वालों को रिपोर्ट स्वयं डाउनलोड करना सुलभ हुआ। इसी प्रकार कोविड के दौरान बैडो की कमी आ गई थी, इस दौरान आकर्ष ने एक कोविड बिस्तर उपलब्धता डैशबोर्ड बनाया और साथ ही करनाल में होम आईसोलेटिड रोगियों पर नजर रखने के लिए एक आॅनलाईन समाधान बनाया, जिसे कई लोगों की जान बचाने में मदद मिली।

मौके पर ये लोग रहे उपस्थित (Rashtriya Bal Puraskar)

इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, केशकला एवं कौशल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद, पूर्व विधायक स. बख्शीश सिंह विर्क, प्रशासन की ओर से आईजी ममता सिंह, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया तथा डा. आरती कौशल, विजय कौशल उपस्थित रहे।

Read More : Haryana CM Manohar Lal प्रदेश की 1250 अनाधिकृत कॉलोनियों होंगी स्वीकृत: मनोहर लाल

Connect With Us : Twitter Facebook