National Capital Delhi And NCR : दिल्ली में पांडव नगर में मरम्मत कार्य के चलते फ्लाईओवर 7 दिन तक रहेगा बंद, इस वैकल्पिक रूट का करें इस्तेमाल

0
82
दिल्ली में पांडव नगर में मरम्मत कार्य के चलते फ्लाईओवर 7 दिन तक रहेगा बंद, इस वैकल्पिक रूट का करें इस्तेमाल
दिल्ली में पांडव नगर में मरम्मत कार्य के चलते फ्लाईओवर 7 दिन तक रहेगा बंद, इस वैकल्पिक रूट का करें इस्तेमाल

National Capital Delhi And NCR,नई दिल्ली :  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि यहां से पांडव नगर फ्लाईओवर से सफर करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पांडव नगर फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य चलने से NH- 9 व एक्सप्रेसवे पर भयंकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. वाहन चालकों को एक सप्ताह तक इस समस्या से रूबरू होना पड़ेगा.

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि मरम्मत कार्य के चलते फ्लाईओवर को 7 दिन के लिए बंद किया जा रहा है. ऐसे में लोगों से अपील की जाती है कि इस दौरान इस रूट पर सफर करने से बचें.

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (NH- 9) पर गाजीपुर से सराय काले खां तक के कैरिजवे पर पांडव नगर फ्लाईओवर पर डेक स्लैब पर सुधार कार्य रविवार से शुरू हो चुका है और 7 दिन तक यह काम चलेगा, जिसके चलते NH- 9 पर पांडव नगर फ्लाईओवर की बाईं लेन इस अवधि के दौरान प्रभावित रहेगी. यानि आगामी रविवार तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

वैकल्पिक रूट्स का करें इस्तेमाल

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि NH- 9 से होते हुए गाजीपुर की ओर से सराय काले खां की ओर जाने वाले यात्री असुविधा से बचने के लिए इस दौरान अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए NH- 9 के बजाय NH- 24 का इस्तेमाल करें.