National Bird Peacock : बिजली का करंट लगने से हुई राष्ट्रीय पक्षी की मौत

0
318
सम्मान के साथ मोर को दबाते हुए सरपंच आयुष योग सहायक व ग्रामीण।
सम्मान के साथ मोर को दबाते हुए सरपंच आयुष योग सहायक व ग्रामीण।
  • ग्रामीणों ने किया सम्मान के साथ मोर का अंतिम संस्कार

Aaj Samaj (आज समाज), National Bird Peacock, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
गांव मुंडिया खेड़ा में स्थित राजकीय महा विद्यालय व योगशाला के नजदीक बिजली का करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मौर की मौत हो गई। इसकी जानकारी देते हुए आयुष योग सहायक संजय सिवाच ने बताया की आज अल सुबह योगशाला में जाते समय उन्होंने बिजली के खंबे के पास मृत अवस्था में मौर पड़ा मिला ।

जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत ग्राम सरपंच महेंद्र सिंह उर्फ पवन मास्टर को दी । इसके बाद नवीन कुमार, बबलू, संदीप कुमार, राज कुमार, ओमप्रकाश व पालूराम आदि सहित गांव के अनेक लोगों ने मिलकर मौत को गहरे गड्ढे में दबा कर सम्मान के साथ मोर का संस्कार किया |

यह भी पढ़ें : People Thanked The Sharma Family : शर्मा परिवार का जलवा कायम, अपने समर्थकों को बचाने के लिए दीवार बनकर खड़ा हो गया परिवार

यह भी पढ़ें : Karnal News 13th July : प्रतिमा लगने से पहले बस ने उड़ा दिया महात्मा फुले चौक को, घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook