• राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत अधिक से अधिक कैंप लगाकर लोगों को आयुष के प्रति जागरूक किया जाए : डीसी मोनिका गुप्ता

Aaj Samaj (आज समाज), National AYUSH Mission , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपयुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने आज उपायुक्त कार्यालय नारनौल में जिला आयुष सोसाइटी के सदस्यों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीसी मोनिका गुप्ता ने आयुष गतिविधियों के बारे में चर्चा करते हुए सोसायटी के सदस्यों को निर्देश दिए कि आयुष गतिविधियों को बढ़ाया जाए तथा राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत अधिक से अधिक कैंप लगाकर लोगों को आयुष के प्रति जागरूक किया जाए व संपूर्ण स्वास्थ्य के बारे में लोगों को बताया जाए। उन्होंने आयुष विभाग में रिक्त पड़े पदों को जिला आयुष सोसायटी के माध्यम से भरने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. अजीत सिंह यादव ने उपस्थित सभी कमेटी सदस्यों को राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत आयुष विभाग की ओर से चलाई जा रही आयुष गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, लोक निर्माण विभाग से जितेंद्र कुमार, आयुष विभाग से चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशि बाला, डॉ. रविंद्र सेन, पंचायती राज विभाग से सुनील कुमार व जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय से यशवंत सिंह मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Karnal News : तेजधार अवैध हथियार सहित एक आरोपी करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Health Department Mahendragarh : युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए 1 से 25 सितंबर तक होगा साइक्लोथोन का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook