Aaj Samaj, (आज समाज),National Award 2023,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
भारत सरकार ने राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 की घोषणा की है। इसमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयों को विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि पर दिया जाता है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2023 निर्धारित की गई है।
पुरस्कार आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन तथा निशुल्क है
सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय की ओर से यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम पुरस्कार सामान्यतः राष्ट्र के वरिष्ठतम अथॉरिटी/अधिकारियों द्वारा प्रदान किया जाता है। कुछ राष्ट्रीय पुरस्कार महिला उद्यमियों के लिए विशेष श्रेणी जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा दिव्यांग उद्यमियों के लिए प्रदान किए जा रहे हैं।
पुरस्कार के लिए आवेदन की अधिक जानकारी के लिए सतपाल सहायक निदेशक, 9034266600(मो.) सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, करनाल में संपर्क कर सकते हैं। पुरस्कार आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन तथा निशुल्क है।
यह भी पढ़ें : Scholarship Scheme: डॉ. बीआर अम्बेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृति योजना