Aaj Samaj (आज समाज), National Artists Camp , दीपक खन्ना,रोहतक:
एन जड़ सी सी द्वारा आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय कला शिविर में देशभर के जाने माने कलाकारों ने हिस्सा लिया। हरियाणा से शक्ति सिंह अहलावत को इस कैंप में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

शक्ति सिंह अहलावत ने बनाई दो प्रेमपूर्ण कलाकृतियां

नेशनल आर्टिस्ट्स कैंप

शक्ति सिंह अहलावत ने ” म्यूजिक ऑफ लाइफ” विषय पर दो प्रेमपूर्ण कलाकृतियां बनाई। चटक रंगों से बनी इन कलाकृतियों में शक्ति सिंह ने राधा कृष्ण को बांसुरी के साथ चित्रित किया है। एक चित्र में कृष्ण राधा को बांसुरी बजाना सीखा रहे हैं।

नेशनल आर्टिस्ट्स कैंप

15 से 24 अगस्त तक चले इस कैंप में जम्मू से अकरम खान , तेलंगाना से प्रो अंजनी रेड्डी, महाराष्ट्र से अनुराधा ठाकुर, पंजाब से प्रो जसपाल व सतविंदर सिंह, कश्मीर से नौशाद गयूर, दिल्ली से प्रशांत सरकार व प्रकाश चंदवादकर, ओडिसा से प्रो रंजन कुमार, हरियाणा से शक्ति सिंह अहलावत, उत्तराखंड से प्रो एस के सरकार, चण्डीगढ़ से सुभाष शोरे, उत्तर प्रदेश से उमेश कुमार सक्सेना हिमाचल से प्रवीण शर्मा व विज्ञानवर्त ने हिस्सा लिया। सब कलाकारों ने बेहतरीन कार्य किया। दर्शकों ने सब कलाकारों की भूरी भूरी प्रशंशा की।

यह भी पढ़ें : Shravani Upakarma Festival : ब्राह्मण सभा द्वारा 31 अगस्त को मनाया जाएगा श्रावणी उपाकर्म पर्व

यह भी पढ़ें : All Haryana Government : ऑल हरियाणा सरकारी, अर्द्ध सरकारी चालक संघ की जिला कार्यकारिणी का चुनाव 27 अगस्त को

Connect With Us: Twitter Facebook