National Apprenticeship Fair : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला आयोजित

0
71
कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत करते प्राचार्य विनोद खनगवाल।
कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत करते प्राचार्य विनोद खनगवाल।
  • मेले में 223 छात्रों का किया चयन

Aaj Samaj (आज समाज), National Apprenticeship Fair, नीरज कौशिक, नारनौल :
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला का आयोजन किया। मेले में आए विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 223 छात्रों का चयन किया। प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल ने बताया कि हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशानुसार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन किया गया।

इसमें मिन्डा कोसी एलुमिनियम व्हील बावल, जय भारत मारूति बावल, टीआईआई बावल, आईसीएन रोहतक, पीआरऑटोमोटिव नीमराना, मदरसन सूमी वायरिंग, अग्रवाल मेटलस जैसी अनेक राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा आईटीआई पास छात्रों का चयन किया।

प्रधानाचार्य ने सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों का आईटीआई में पहुंचने पर स्वागत किया तथा सभी चयनित छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर वर्ग अनुदेशक सुनील यादव, कैप्टन विरेन्द्र सेकवाल, अमित कुमार, मनीषा यादव, गुरूदयाल, जगदीश, राजेश, संदीप मांदी, विकास यादव जेऐपीओ, सिवताज आर्या, छत्रपाल यादव सहित सभी स्टॉफ सदस्य तथा छात्र उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Pariksha Pe Charcha 2024 : परीक्षा पे चर्चा 2024 का हकेवि में हुआ सीधा प्रसारण

यह भी पढ़ें  : Blood Donation Camp On 27th January : नेकी का घर संस्था द्वारा 27 जनवरी को लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

SHARE