Nath designs: देखिए नथ के ये डिजाइन जो लगा देंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद

0
121
Nath designs:

Nath designs: अपनी शादी का दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है और इस दिन के लिए हम अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए न जाने कितनी ही तरह की सबकी निगाहें भी दुल्हन पर ही टिकी होती है। बात अगर ब्राइडल लुक की करें तो ऑउटफिट के बाद परफेक्ट ज्वेलरी सेलेक्ट करना एक बेहद मुश्किल टास्क होता है। साथ ही ब्राइड के लिए परफेक्ट तरह की नथ चुनना भी जरूरी होता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपके चेहरे के हिसाब से नथ न खरीदी गई तो ये आपका लुक बिगड़ भी सकती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ब्राइडल नथ के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस, जिन्हें आप अपने ब्राइडल लुक में कैरी कर लगा सकती हैं अपनी खूबसूरती में चार चांद।

डबल लेयर चैन वाली नथ

अगर आप मीडियम साइज वाली नथ कैरी करना चाहती हैं तो उसे हैवी लुक देने के लिए आप इस तरह की नथ को चुन सकती हैं। अगर आपका चेहरा ओवल है तो इस तरह की नथ आप पर काफी सूट करेगी।

स्टोन वर्क वाली नथ

अगर आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं तो स्टोन वाली नथ आप चुन सकती हैं। असल में ये एक आर्टिफिशियल डायमंड स्टोन वाली ब्राइडल नथ है, जो बेहद क्लासी लुक देती है। बता दें कि इस तरह की नथ ब्राउन स्किन टोन पर बेहद खूबसूरत नजर आती है।

कुंदन ब्राइडल नथ

फ्लोरल वेडिंग ऑउटफिट के साथ इस तरह की कुंदन वर्क वाली नथ को आप ट्राई कर सकती हैं। अगर आपकी शादी दिन की है तो इस तरह की नथ को आप चुनें। साथ ही अगर आपका चेहरा छोटा है और आपका स्किन टोन फेयर है तो इस तरह की नथ पहनने से आपका चेहरा खिला हुआ नजर आएगा।

You will look most beautiful in bridal look, try these 5 nath look | Bridal  Nath Look: ब्राइडल लुक में आप दिखेंगी सबसे हसीन, ट्राई करें ये 5 नथ लुक

पहाड़ी स्टाइल नथ

अक्सर पहाड़ी दुल्हनें ऐसी नथ कैरी करती हैं। पहाड़ी लोगों के यहां शुरुआत से ही इस तरह की बड़े साइज वाली नथ पहनी जाती है। साथ ही नथ को बनाने के लिए गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है।

मोती वर्क वाली ब्राइडल नथ

अगर आप हैवी वर्क वाली नथ कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह की नथ को आप चुन सकती हैं। इस तरह की नथ गोल चेहरे के लिए बेस्ट रहती है। अगर आप रॉयल ब्राइडल लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह की नथ आप चुन सकती हैं।